Kanpur Encounter : गिरफ्तारी के बाद चिल्लाया Vikas Dubey तो Police ने जड़ा थप्पड़ | वनइंडिया हिंदी

2020-07-09 1,858

UP gangster Vikas Dubey finally got caught by the police. But even after the arrest, Vikas Dubey's strut has not diminished. He was getting photography after reaching Ujjain. When the Ujjain police were seated in the car, he again showed the tow. He told the police in a threatening tone that I am Vikas Dubey, Kanpur. Just then, a police officer behind him slaps him vigorously and says that keep quiet, don't make a noise.

यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी विकास दुबे की अकड़ कम नहीं हुआ है. वो उज्जैन पहुंचकर फोटोग्राफी करवा रहा था. उज्जैन पुलिस ने जब उसे गाड़ी में बैठा रही थी, तब उसने फिर से ताव दिखाया. उसने पुलिस को धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. तभी पीछे मौजूद एक पुलिस अधिकारी उसे जोरदार थप्पड़ मारता है और कहता है कि चुप रह, आवाज मत निकाल.

#KanpurEncounter #VikasDubey #oneindiahindi